कृपया मेल या मेसेज करें
email : gssyworld@gmail.com or call
(+91)8369754399 (मराठी)
(+91)7976251916, 9082747031 (Hindi)
(+91)9468623528 (Whatsapp)
(+91)9887479909 (Punjabi)
(+91)9909930177 (Gujarati)
(+91)8369754399 (English Only)
(+1)2485253793 (USA) (Whatsapp only)
हमारा कोई पता (एड्रेस) नहीं है:
गुरुदेव से ये पूछने पर कि इस योग को दुनियां में फ़ैलाने का सबसे तेज व सहज तरीका कौनसा है? उन्होंने कहा कि “ये ज्ञान पूरब से पश्चिम विद्युत गति से जायेगा, यानि वेबसाइट अधिकतम लोगों में शेयर करो | मेरा भौतिक शरीर कुछ स्थानों पर ही जा सकता है लेकिन वेबसाईट के माध्यम से दुनियां के किसी भी कोने में पहुंचा जा सकता है |” गुरु सियाग एक अर्थ में नए ज़माने के गुरु थे जिनको ये भली भांति मालूम था कि इस भौतिक युग में दुनियां सिकुड़ती जा रही है, इन्टरनेट ने दूरियां घटा दी हैं | उन्होंने इस योग को फ़ैलाने के लिए शिष्यों को इन्टरनेट का माध्यम उपयोग में लेने के लिए खूब उत्साहित किया | आज सोशल मीडिया और GSY वेबसाईट के माध्यम से पूरी दुनियां के लोग गुरु सियाग के प्रचार में आपस में जुड़े हुए हैं |
गुरु सियाग ने सभी शिष्यों को अपने अपने स्तर पर प्रचार करने के लिए पूरी स्वतंत्रता प्रदान की | गुरुदेव ने अध्यात्मिक उत्थान के लिए किसी भी अन्य व्यक्ति या ढांचे पर निर्भर होने के लिये नहीं कहा | गुरुदेव ने स्वयं के अन्दर बैठे हुए गुरु से सम्बन्ध स्थापित करने पर जोर दिया | गुरुदेव ने ये भी बताया कि जिस प्रकार प्राकृतिक शक्तियाँ प्रकाश, हवा, वर्षा आदि का कोई ऑफिस या पता (एड्रेस) नहीं होता, उसी प्रकार कुण्डलिनी शक्ति या गुरु सियाग योग को भी किसी एड्रेस से नहीं बाँधा जा सकता | गुरु सियाग योग जैसे विश्वव्यापी विषय को किसी जमीनी एड्रेस में सीमित करना बहुत छोटा मालूम होता है | इसी प्रकार गुरु सियाग के शिष्य भी किसी ऑफिस, पते या ढांचे से नियंत्रित नहीं हैं और अपने अपने स्तर पर पूरी दुनियां में कहीं भी किसी भी माध्यम से गुरु सियाग योग का निःशुल्क प्रचार करने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र हैं |